शाम 5 से 9 तक नाकाबंदी प्लान, शहर में 5,513 पुलिसकर्मी एक साथ सड़क पर


भोपालसोमवार शाम पांच बजे के बाद राजधानी की सड़कों से गुजर रहा हर व्यक्ति पुलिस की चैकिंग व्यवस्था देखकर हैरान था। ऐसा पहली बार हुआ, जब अलग-अलग टुकड़ों में बंटे 5513 पुलिसकर्मी शहरभर की हर मुख्य सड़कों पर खड़े थे। हर थाना क्षेत्र में दो या इससे ज्यादा चैकिंग प्वाइंट लगाए गए थे। हर किसी के जेहन में एक ही सवाल था, कुछ हुआ है क्या? 



 दरअसल, राजधानी में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए सोमवार से पुलिस ने नया नाकाबंदी/चैकिंग प्लान लागू कर दिया है। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि इस प्लान के तहत शहर के सभी थाना प्रभारी, पुलिस लाइन का बल और ऑफिस स्टाफ को सड़क पर एक साथ उतारा गया था। शाम पांच बजे से शुरू हुई चैकिंग रात नौ बजे तक जारी रही। सोमवार को नए प्लान का ट्रायल रन किया गया, ताकि नाकाबंदी/चैकिंग प्लान की कमियां और अच्छाइयों का पता चल सके। इसके लिए सभी सीएसपी, एसडीओपी और डीएसपी से प्लान की कमियों और खूबियों की डीटेल रिपोर्ट मांगी गई है।


11 दिन पहले तय किया था सोमवार का दिनएएसपी अखिल पटेल ने बताया कि इस प्लान को लागू करने के लिए 11 दिन पहले प्लानिंग कर ली गई थी। सोमवार को कानून व्यवस्था ड्यूटी कम थीं। ज्यादातर बल तकरीबन फ्री था। दीपावली, धनतेरस जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं। इसलिए प्लान लागू करने के लिए सोमवार का दिन चुना गया।