विजय दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। उन्होंने संदेश का वाचन करते हुए कहा कि विजय दिवस की इस पुण्य बेला में सभी को जाति, पंथ, और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के साथ ही आज विजय दिवस पर हम सब भारत का गुणगान करें, हमारे सैनिकों का यशगान करें, इंदिरा जी का स्मरण करें और सन 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि दें। आज इस अवसर पर हम सब समर्पित हो मां भारती के विकास, देशवासियों की खुशहाली और अमन-चैन के लिए प्रार्थना करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन