कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसे -जैसे भारत में पैर पसार रहा है, वैसे ही आम लोगों को इसके इलाज की चिंताएं बढ़नी शुरू हो गई हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 29 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, बिहार
27 फरवरी को सहरसा जाने के दौरान तबीयत खराब हो जाने पर वापस गया लौट गया था. फिलहाल युवक को कोरोना का संदिग्ध रोगी मानते हुए रेफर किया गया है. वहीं, मगध मेडिकल के डॉक्टरों ने खून का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया है. अंकित के अलावा भी कोरोना वायरस के गया में दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनके बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
के गया जिले के शेरघाटी में कोरोना का संदिग्ध रोगी मिला है. मरीज को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और जांच के सैंपल को पटना भेजा गया है.
संदिग्ध रोगी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि अंकित राज नाम का एक युवक बुधवार को इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा था. युवक पिछले तीन-चार दिनों से सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित था. मरीज पर दवा का भी कोई असर नहीं हो रहा था.
अंकित तीन महीने पहले चीन से मलेशिया के रास्ते भारत लौटा था. वो चीन के ताबाग शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और तृतीय वर्ष का छात्र है. चीन में कोरोना वायरस के डर से चीन छोड़कर मलेशिया आ गया था और वहां से 7 फरवरी 2020 को कोलकाता पहुंचा था.