भोपाल / मध्य प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट शुरू करेगा गांवों में होम स्टे





 




 

भोपाल। मध्य प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट जल्द ही गांवों में होम स्टे की सुविधा शुरू करने जा रहा है। एमपी टूरिज्म की वेबसाइट पर रूरल होम-स्टे की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी। 


यह जानकारी देते हुए पर्यटन निगम के सचिव फैज अहमद किदवई ने कहा- आजकल विलेज टूरिज्म लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है, ग्रामीण क्षेत्रों में होम-स्टे से लोगों को कुदरत के करीब गांव का देसी माहौल मिल सकेगा। इसके साथ ही केरल राज्य की तरह मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।



किदवई ने गुरुवार को एक होटल में 'हाफ ईयरली मैनेजर्स मीट' के दौरान यह जानकारी दी। पर्यटन विकास निगम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटन निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्कृष्टता पुरस्कार 2018-19 प्रदान किए। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि मप्र में फिल्म टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म एवं वाटर टूरिज्म की काफी क्षमताएं हैं, जिनको बढ़ावा देने की जरूरत है। इन क्षेत्रों में निवेश की योजना


AAJ TAK NEWS